हरदोई : जो दिखते थे बाबा, निकले शातिर ठग, पुलिस ने खोला राज़ | बाबा बनकर करते थे टप्पेबाजी, इम्तियाज और असगर गिरफ्तार

0
Spread the love

हरदोई जनपद के माधौगंज थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें रायबरेली निवासी दो युवकों ने बाबा का भेष धारण कर महिलाओं को ठगने का षड्यंत्र रचा। बाबा का भेष बनाकर महिलाओ से टप्पेबाजी करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दोनों युवक रायबरेली जनपद के निवासी है और बाबा का भेष बनाकर महिलाओ को अपनी बातों में उलझाकर भ्रमित कर उनसे आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5,07224 रुपए नगद व टप्पेबाजी के आभूषण बरामद किए है।

आपको बता दें कि हरदोई के माधौगंज थाने पर एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसके साथ कुछ लोगो ने बाबा का भेष बनाकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उसकी एक जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया जिनका नाम इम्तियाज पुत्र स्व विशमिल्लाह व असगर पुत्र सुभानी निवासी कुंदनगंज थाना बंछरावा जिला रायबरेली है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल बाइक, 1जोड़ी पायल व 5 लाख 7 हजार 224 रुपए बरामद किए।

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://youtu.be/k2c-MdIvTO8?si=HWH2imJL_6xRitbM

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!